बिजली-खंभे के पास या बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करें
हरदा / महाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री अनूप सक्सेना ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से सुरक्षित होलिका दहन के लिये अपील की है। उन्होने बताया कि बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर या फिर बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन न करें क्यों कि लाइनों के नीचे होलिका दहन से दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती है।
महाप्रबन्धक श्री सक्सेना ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर अन्य स्थान पर ही करें। आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों एवं बिजली केबल के गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। उन्होने अपील है कि होलिका दहन बिजली की चालू लाइनों, उपकरणों से दूर करें और प्रसन्नता से त्यौहार मनाये।
What does "money" mean to you?
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ
kushagratoday
खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रैक्टर जब्त किए गए
kushagratoday
[adsforwp id="47"]