नवरात्र पर्व के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था
हरदा / टिमरनी नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देश पर एसडीओपी आकांक्षा तलैया के मार्गदर्शन में टिमरनी थाना प्रभारी संजय चौकसे के निर्देशन में थाना स्टाफ के द्वारा थाना अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुस्तेदी के साथ चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मचारियों के द्वारा निगरानी की जा रही है। स्वयं थाना प्रभारी संजय चौकसे अपने स्टाफ के साथ लगातार पैदल निगरानी भृमण करते दिखाई दिए ।
सभी धार्मिक पांडालों में जाकर आमजन से पुलिस द्वारा अपील की जा रही है की सभी धार्मिक उत्साह और धूमधाम के साथ पर्व मनाए पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हरदम तैयार है।
टिमरनी नगर में भी प्रत्येक पांडालों एवं नगर के चाक चौराहों पर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है साथ ही अनजान लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।