मूंग उपार्जन के लिए अब किसान द्वितीय स्लॉट बुक कर सकते हैं
हरदा / उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन हेतु जिन किसान भाईयो द्वारा प्रथम स्लॉट बुक कर आंशिक उपार्जन किया गया है, अर्थात 1 बिल बना लिया गया है, उन किसानों की शेष बची उपज के लिए द्वितीय स्लॉट बुक करने का आप्शन ई-उपार्जन पोर्टल पर प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि किसानों ने जैसे ई-उपार्जन पोर्टल पर प्रथम स्लॉट बुक किया था, उसी प्रकार द्वितीय स्लॉट बुक करने का आप्शन प्रदर्शित होगा।
कृषक भाई स्वयं मोबाइल से द्वितीय स्लॉट बुक कर सकते है एवं जिन किसानों के प्रथम स्लॉट की तारीख निकल गई एवं एक भी बिल नही बन पाए, उनके स्लॉट की तिथि 22 से 26 जुलाई तक विभाग द्वारा घोषित कर दी गई है।