पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने खिलाड़ियों व कोच को दी बधाई

पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने खिलाड़ियों व कोच को दी बधाई

हरदा / इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल ओपन प्रतियोगिता जिला सिंगरौली में 7 जुलाई से अयोजित की गई थी। जिसमे जिला हरदा फुटबाल संघ की फुटबाल बालिका टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रक्षित निरीक्षक श्रीमति रजनी गुर्जर ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य की टीम हेतु हरदा की 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया। ये बालिकाएं कर्नाटक के बेलगाम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर फुटबाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने खिलाड़ियों को अच्छी डाइट लेने, और फास्ट फूड व सॉफ्ट ड्रिंक से दूर रहने की समझाइश दी। उन्होने इस अवसर पर खेल समन्वयक सलमा खान, फुटबाल कोच इमरान खान एवम अजय पूर्विया को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer