हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा सोमवार को मूंग खरिदी केन्द्र खेड़ा, सोनतलाई, धनगांव एवं रिद्धी-सिद्धी वेयर हाऊस कोलीपुरा टप्पर का समस्त कांग्रेसजनों के साथ मिलकर औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया।

 हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा सोमवार को मूंग खरिदी केन्द्र खेड़ा, सोनतलाई, धनगांव एवं रिद्धी-सिद्धी वेयर हाऊस कोलीपुरा टप्पर का समस्त कांग्रेसजनों के साथ मिलकर औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया।

हरदा / हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा बताया गया कि भा.ज.पा. सरकार द्वारा कुछ दिनों पहले घोषणा की गई थी कि मूंग फसल 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर खरीदी की जावेगी। प्लेट कांटे से तुलाई की जावगी। 40 क्विंटल फसल खरीदी एक साथ की जाएगी और 40 क्विंटल का बिल प्रतिदिन किसानों का बनाया जावेगा परन्तु मेरे द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान यह देखने में आया है कि सरकार की घोषणा अनुसार खरीदी केन्द्रों पर कोई व्यवस्था नहीं है।

किसान परेशान हो रहे है। विगत कुछ दिनों से पोर्टल भी बंद पड़ा है जिसके कारण किसानों के बिल जनरेट नही हो पा रहे है। इस हेतु बिना बिल के तुलाई की जा रही है। जो कि बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है क्योंकी भा.ज.पा. सरकार स्वयं को किसान हितैषी बताती है और दूसरी तरफ घोषणा करने के उपरांत भी किसानों की फसल खरीदी हेतु उचित व्यवस्था नहीं कर पा रही है। वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है किसानों की फसल खुले में रखी हुई है और किसानों को खरीदी केन्द्रों के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे है व खरीदी केन्द्रों के बाहर लम्बी लाईनों में खडे़ होना पड़ रहा है। मैं सरकार से मांग करता हँू कि किसान भाईयों के साथ हो रहे इस अन्याय को तत्काल बंद किया जावे एवं खरीदी केन्द्रों पर किसानों की फसल खरीदी हेतु उचित व्यवस्थाएँ करे।

इस दौरान किसान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सांई, गौरी शंकर शर्मा जनपद उपाध्यक्ष, राहुल पटेल, अरूण तिवारी विधायक प्रतिनिधि, अनिल विश्नोई, अजय पाटील, पेरक सारंण, गुड्डू यादव, संजय कापडिया, दिपचंद गीला, शिव कापडिया, आनंद मातवां, संजय अग्रवाल, पुरूषोत्तम कलम, पूनम यादव सहित समस्त कांग्रेसजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer