बिजली विभाग में पदस्थ शिवदास बांके हुए सेवानिवृत

बिजली विभाग में पदस्थ शिवदास बांके हुए सेवानिवृत

हरदा / रहटगांव बिजली विभाग में पदस्य शिवदास बांके जो बाबू के पद पदस्थ थे वे 29 जून शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए,इनका नौकरी का कार्यकाल वेहतर रहा, सेवानिवृत होने पर शनिवार को स्थानीय बिजली विभाग में उनकी विदाई समारोह दिया गया इस दौरान रहटगांव में सदस्य बिजली विभाग के जेई उपेंद्र मीणा ने बताया कि इनका कार्यकाल सफल रहा और उनके कार्यकाल के दौरान बिजली विभाग में नए आयें युवा अधिकारी, कर्मचारियों को काफी कुछ सीखने को मिला वही श्री बांके ने बताया कि वे सेवानिवृत होने के बाद भी यदि बिजली विभाग में किसी को मेरा मार्गदर्शन लगेगा तो मैं मार्गदर्शन देते रहूंगा।

इस दौरान रहटगांव बिजली विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा और सभी ने शाल ,श्रीफल ,माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer