चयनित 50 ग्रामों के सर्वे में पाई गई कमियों को दूर करें कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए निर्देश
हरदा / महिलाओं एवं 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य सहित समग्र विकास के लिये जिला प्रशासन इस माह से विशेष अभियान प्रारम्भ करने जा रहा है। इस अभियान के तहत बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य तथा महिलाओं के स्वास्थ्य व स्वरोजगार सहित उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा तथा शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान के लिये जिले के चयनित 50 ग्रामों में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के मैदानी अमले द्वारा संयुक्त सर्वे कर हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय टिमरनी में अभियान के तहत सर्वे कार्य की समीक्षा की। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेश बड़ोले, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी, सीएमएचओ डॉ. एच.पी. सिंह, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलवन्त पटेल सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी व ग्रामों में सर्वे करने वाले कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी विभागों को निर्देशित किया कि सर्वे के पश्चात तैयार रिपोर्ट का विश्लेषण करें तथा सर्वे के दौरान क्षेत्र में जो कमियां पाई गई है, उन्हें दूर करने के लिये संयुक्त रूप से प्रयास करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विजय सिंह भिलाला को कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में बताया गया कि अभियान के तहत टिमरनी तहसील के 23 ग्रामों का चिन्हांकन किया गया है। इन ग्रामों में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी ग्रामों में आधार कार्ड बनाने का कार्य भी शतप्रतिशत पूर्ण किया जाए