दूल्हे ने मतदान केन्द्र जाकर शादी से पहले किया मतदान युवा, वृद्ध, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़कर किया मतदान
हरदा / लोकसभा निर्वाचन के तहत बैतूल संसंदीय क्षेत्र के लिये जिले के 517 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न हुआ। निर्वाचन के दौरान सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ दिखाई दी।
हरदा जिले के ग्राम मगरदा में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 175 में मतदाता श्री शहादत खान पिता अब्दुल खान ने अपनी शादी से ठीक पहले मतदान किया। उन्होंने अन्य मतदाताओं से भी आज लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने की अपील की है।
युवा, वृद्ध, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़कर किया मतदान
वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर किया मतदान। मतदान केंद्रों पर वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
मतदान के दौरान जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान पहली बार मतदान कर रहे 18 वर्षीय युवा मतदाताओं ने भी अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पहुँच कर बड़े ही उत्साह के साथ मतदान किया।