मतदान केंद्र पहुंचने पर मतदान दलों का हुआ स्वागत तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और माल्यार्पण कर मतदान दल की अगवानी की

मतदान केंद्र पहुंचने पर मतदान दलों का हुआ स्वागत तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और माल्यार्पण कर मतदान दल की अगवानी की

हरदा / लोकसभा निर्वाचन के लिए 7 मई को मतदान होगा। मतदान कराने के लिए मतदान दल पॉलिटेक्निक कॉलेज से सोमवार सुबह रवाना हुए। मतदान केंद्र में मतदान दल के पहुंचने पर स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों ने मतदान दलों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह ने बताया कि सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्र पर ही रात्रि विश्राम करेंगे।

मतदान दलों को वहां चाय, नाश्ता, भोजन, पानी, कूलर, पंखे, व रात्रि विश्राम के लिए बिस्तर आदि की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer