टिमरनी क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद दी जाएगी – मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर
हरदा / प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा है कि टिमरनी क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार स्तर से हर संभव मदद दिलाई जाएगी। मंत्री श्रीमती गौर टिमरनी में आयोजित सम्मान समारोह में संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों मिलकर देश व प्रदेश के विकास और नागरिकों के कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं। पिछले वर्षों में देश और प्रदेश के विकास की गति तेजी से बढ़ी है। केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से यहाँ के नागरिकों के जीवन में खुशहाली आई है, और उनका जीवन आसान हुआ है। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा, पूर्व विधायक श्री संजय शाह एवं श्री मनोहर लाल राठौर, नगर परिषद टिमरनी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र भारद्वाज सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने टिमरनी में शिक्षक श्री मिलन वाजपेई के सेवानिवृत्ति पर आयोजित कार्यक्रम में हुए सम्मान के लिए आयोजकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक श्री मिलन वाजपेई ने समाज के गरीब वर्ग के कल्याण के लिए हर वर्ष 1 लाख रूपये खर्च करने की घोषणा की।