मूंग फसल की सिंचाई के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें
हरदा/ कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री डी.के. सिंह को निर्देश दिये कि आगामी दिनों में मूंग की फसल की सिंचाई के लिये सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होने तवा नहर से पानी छोड़ने की तिथि निर्धारण के लिये जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित करने के लिये भी कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने तवा नहर में जहां मरम्मत की आवश्यकता हो, वहां आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश भी दिये।