गेहूँ व चना उपार्जन के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अभी से करें कलेक्टर श्री सिंह ने जिला उपार्जन समिति की बैठक में दिये निर्देश

गेहूँ व चना उपार्जन के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अभी से करें कलेक्टर श्री सिंह ने जिला उपार्जन समिति की बैठक में दिये निर्देश

हरदा / आगामी दिनों में समर्थन मूल्य पर गेहूँ व चने का उपार्जन प्रारम्भ होगा। गेहूँ व चने के उपार्जन के लिये केन्द्रों का निर्धारण एसडीएम की अध्यक्षता वाली खण्ड स्तरीय उपार्जन समिति की अनुशंसा के आधार पर जिला स्तरीय उपार्जन समिति करेगी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला उपार्जन समिति की बैठक कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि, सहकारिता, नापतौल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारी बैंक, नागरिक आपूर्ति निगम, मार्कफेड, वेयर हाउस कार्पोरेशन व एनआईसी के अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदार वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि खण्ड स्तरीय समिति की बैठक आज ही कर अपने-अपने क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों का सत्यापन भी करें और समिति की अनुशंसा सहित प्रस्तावित उपार्जन केन्द्रों की सूची आज रात तक भेजें ताकि उपार्जन केन्द्रों को अंतिम रूप दिया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबन्धक ने बताया कि उपार्जन कार्य के लिये नियुक्त होने वाले सर्वेयर्स का प्रशिक्षण करा लिया गया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer