
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सहायता केन्द्र का निरीक्षण किया
हरदा / अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया ने गुरूवार को ज़िला अस्पताल हरदा में पुलिस सहायता केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर एएसआई राजेश उईके उपस्थित थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती महोबिया ने पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, थाने एवं चौकियों के मोबाइल नंबर, एससीएम के नंबर एवं राजस्व अधिकारियों, एसडीएम व तहसीलदारों के नंबर तथा आपातकालीन सुविधा से संबंधित मोबाइल नंबर की सूची, अस्पताल के डॉक्टरों की सूची रखने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने ड्यूटी रजिस्टर रखने व अन्य उपयोगी संसाधनों की पूर्ति के लिये निर्देश दिये।







