हरदा पुलिस ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस कार्य में थाना प्रभारी टिमरनी श्री सुशील पटेल, थाना प्रभारी हंडिया श्री अनिल गुर्जर एवं स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही
हरदा / ग्राम सोनतलाई में 25 फरवरी को मृतक सोहनलाल पिता हरचन्द जाट उम्र 46 साल निवासी ग्राम सोनतलाई का शव उसके खेत पर मिला। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के निर्देश पर थाना प्रभारी हंडिया द्वारा प्रकरण में अपराध क्रमांक 40/24 धारा 302, 201, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान 26 फरवरी को मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत कर सूचना प्राप्त होने पर टीम गठित कर ग्राम संदलपुर से ग्राम बैड़ी थाना खातेगांव जिला देवास निवासी आरोपीगण नरेन्द्र गौड़ पिता देवसिंह नर्रे उम्र 33 साल व तरूण पिता इश्वर नर्रे उम्र 19 साल को गिरफ्तार कर एक देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 1 खाली कारतूस व एक मोटर साइकिल जप्त की गई। इस कार्य में थाना प्रभारी टिमरनी श्री सुशील पटेल, थाना प्रभारी हंडिया श्री अनिल गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक श्री नानकराम कुशवाह, प्रधान आरक्षक 77 श्री तरूण नागले, प्रधान आरक्षक 200 श्री दीपक इवने, प्रधान आरक्षक 191 श्री भीम सिंह, आरक्षक 86 श्री नितेश कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।