बैरागढ़ दुर्घटना के पीड़ित परिवारों के बच्चों को आईटीआई कॉलेज में बनाये गये राहत शिविर में ही पढ़ाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी को दिये
राहत शिविर में निवासरत बच्चों की पढ़ाई शुरू
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बैरागढ़ दुर्घटना के पीड़ित परिवारों के बच्चों को आईटीआई कॉलेज में बनाये गये राहत शिविर में ही पढ़ाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी को दिये है, जिस पर रविवार से ही शासकीय शिक्षकों एवं जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं ने वहां के बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया है। जिला परियोजना समन्वयक श्री एस.पी.एस. जाटव ने बताया कि छोटी कक्षाओं के बच्चों को तो राहत शिविर में ही पढ़ाया जा रहा है तथा मिडिल स्कूल व बड़ी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिये महर्षि कान्वेन्ट स्कूल ने सहमति दी है। सोमवार से उनके स्कूल का वाहन बच्चों को शिविर से ले जाएगा तथा पढ़ाने के बाद वापस शिविर में छोड़ देगा।