विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने हरदा की फटाका फैक्ट्री में हुई ब्लास्टिंग के मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की 

 विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने हरदा की फटाका फैक्ट्री में हुई ब्लास्टिंग के मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की 

हरदा / हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र प्रेषित कर हरदा की फटाका फैक्ट्री में हुई ब्लास्टिंग के मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की गई। विधायक डॉ. दोगने द्वारा कहा गया कि उक्त फटाका फैक्ट्री कई वर्षों से संचालित है एवं पहले भी इसमें इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। जनधन की हानि हो चुकी है, फिर भी प्रशासन द्वारा फटाका फैक्ट्री का संचालन जो की हरदा शहर की सीमा के अंदर हो रहा था। उसे बंद नही कराया गया। यह प्रशासन की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है। इसलिए मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय से मांग करता हूं कि वह उक्त पूरे प्रकरण की निष्पक्ष सीबीआई जांच करवाये एवं उसमें जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer