वाट्सएप पर मेसेज किया, और प्रवीण को मिल गई व्हील चेयर

वाट्सएप पर मेसेज किया, और प्रवीण को मिल गई व्हील चेयर

हरदा / जिला प्रशासन द्वारा व्हाट्सऐप बोट सेवा ‘‘हर दम हरदा’’ प्रारम्भ की गई है, जिसका वाट्सएप नम्बर 8226006666 है। हरदा जिले के ग्राम डगावानीमा निवासी दिव्यांग युवक प्रवीण हुरमाले ने इसी वाट्सएप चेटबोट ‘‘हरदम हरदा’’ के माध्यम से व्हील चेयर की मांग जिला प्रशासन से की। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री कमलेश सिंह ने बताया कि प्रवीण की समस्या को देखते हुए सामाजिक न्याय विभाग द्वारा व्हील चेयर उपलब्ध करा दी है।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की पहल पर वाट्सएप चेटबोट सेवा ‘‘हरदम हरदा’’ शुरू की गई है, जिसके माध्यम से जिले के नागरिक सीधे व्हाट्सएप से ही जिला प्रशासन को अपनी मांग, सुझाव अथवा शिकायतें प्रेषित कर सकते है, जिसकी पावती की पीडीएफ आवेदक अथवा शिकायतकर्ता एवं संबंधित अधिकारी को व्हाट्सएप पर ही प्राप्त हो जाती है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer