कलेक्टर ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं
महा अभियान के अंतर्गत राजस्व अधिकारियों ने किया दौरा
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि “राजस्व महा अभियान” के तहत अपने-अपने क्षेत्र में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लाएं, तथा सीएम हेल्पलाइन के तहत राजस्व विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों का निराकरण भी तेजी से करें। उन्होंने राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए भी सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य राजस्व अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र का दौरा किया। अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर बी प्रजापति और एसडीएम श्री के सी परते के साथ शहर भ्रमण कर धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया, और वहां के ध्वनि विस्तारक यंत्रों की तीव्रता की लिमिट कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत निर्धारित सीमा में ही रखने के निर्देश दिए।