किसान को अंडे से निकले चूजे कहने वाली तहसीलदार पर गिरी गाज सीएम ने लिया एक्शन

किसान को अंडे से निकले चूजे कहने वाली तहसीलदार पर गिरी गाज सीएम ने लिया एक्शन

मध्यप्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ में पदस्थ तहसीलदार अंजली गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में महिला तहसीलदार किसान को जमकर लताड़ लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. इस पर सीएम डॉ मोहन यादव ने भी संज्ञान लिया है

देवास / मध्यप्रदेश के देवास जिले में पदस्थ एक महिला तहसीलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तहसीलदार इस वीडियो में किसानों को जमकर लताड़ लगा रही हैं. यहां तक कि उन्होंने किसानों से ये तक कह दिया कि ये अंडे से निकले चूजे हैं. महिला तहसीलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद उन्होंने सफाई भी दी है. हालांकि मामला संज्ञान में लेते हुए सीएम मोहन यादव ने जिला कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सोनकच्छ के गांव कुम्हारिया राव का बताया जा रहा हैं. सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता का कहना है कि मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड सोनकच्छ क्षेत्र में 132 के. वी. लाइन के टॉवर खड़े कर रही है, जो किसानों के खेत में लग रहे. चूंकि, फसल खड़ी है, इसलिए उन्हें इस काम का उचित मुआवजा मिलना चाहिए

 

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer