कुबेरेश्वरधाम जाने वाली सड़क का किया भूमि पूजन

 कुबेरेश्वरधाम जाने वाली सड़क का किया भूमि पूजन

 इस अवसर पर भागवत भूषण पंडित श्री प्रदीप मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे

भोपाल सीहोर/ राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने जिला मुख्यालय के समीप सीहोर कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया तक 2.15 किमी मार्ग का भूमि पूजन किया। यह मार्ग 2 करोड़ 63 लाख की लागत से बनेगा। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया तक बनने वाले इस मार्ग का जल्द ही निर्माण पूरा किया जाएगा। मार्ग के बन जाने से मंदिर तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तथा प्रदेश तेजी से विकास हो रहा है सभी आवश्यक निर्माण कार्यों एवं योजनाओं को लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की कल्पना को साकार करने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक श्री सुदेश राय ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। विकास के सभी कार्य तेजी से किए जाएंगे । इस अवसर पर भागवत भूषण पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्री सीताराम यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमिति नावड़ी बाई, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी श्री यशवंत सक्सेना सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer