कोहरा बढ़ाएगा मुश्किलें इन राज्‍यों में 3 द‍िन पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भोपाल/मौसम व‍िभाग ने अगले 2 से 3 द‍िनों तक ठंड का प्रकोप बढ़ने की आशंका है. कई राज्‍यों में 5 जनवरी तक बार‍िश होने का भी पूर्वानुमान जताया गया है. देश के कई राज्‍यों में आने वाले द‍िनों में ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग ने उत्तर पश्‍च‍िम और पूर्वी भारत के राज्‍यों के अध‍िकांश ह‍िस्‍सों में अगले 3 द‍िनों तक घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान जताया है. खासकर पंजाब, हर‍ियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के अध‍िकांश इलाकों के अलावा पहाड़ी राज्‍यों जम्‍मू, उत्तराखंड और ह‍िमाचल प्रदेश के कई ह‍िस्‍सों में भी घना कोहरा छाया रह सकता है

मौसम व‍िभाग ने पूर्वी भारत के कई राज्‍यों, ज‍िनमें ब‍िहार, स‍िक्‍क‍िम के साथ-साथ पूर्वोत्तर के असम, मेघालय, म‍िजोरम, मणिपुर, त्र‍िपुरा और नागालैंड आद‍ि में घने कोहरे की चादर बने रहने की संभावना जताई है. वहीं, ओड‍िशा में भी कोहरे की मार पड़ सकती है. मौसम वैज्ञान‍िकों के मुताब‍िक अगले दो द‍िन यानी 3 और 4 जनवरी को कोहरा मुश्किलें बढ़ा सकता है.

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer