कलेक्टर श्री गर्ग ने टिमरनी में पैट्रोल पंप्स का निरीक्षण किया
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के साथ मंगलवार शाम को टिमरनी शहर स्थित चार पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम टिमरनी श्री आशीष खरे तहसीलदार महोदय टिमरनी थाना प्रभारी टिमरनी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पेट्रोल पंप संचालकों से उपलब्ध पेट्रोल व डीजल की मात्रा के संबंध में जानकारी ली, और निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को पेट्रोल व डीजल उपलब्ध कराएँ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि पेट्रोल व डीजल की निर्बाध आपूर्ति के लिए पेट्रोल पंप संचालकों को जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा।