खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रैक्टर जब्त किए गए

खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रैक्टर जब्त किए गए

हरदा / जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशन मे लगातार जारी है। शनिवार सुबह खनिज विभाग के अमले द्वारा हरदा और टिमरनी मे खनिज के अवैध परिवहन की जांच की गई। जांच के दौरान टिमरनी रोड पर डबल फाटक के पास पावर ट्रेक ट्रेक्टर द्वारा रेत का परिवहन किया जाना पाया गया जिसके चालक सुमित पिता उदय सिंह कीर निवासी सुरजना से पूछताछ करने पर रेत परिवहन हेतु अभिवहन पास नही पाया गया। जिला खनिज अधिकारी श्री आरपी कमलेश ने बताया कि ट्रेक्टर को चालक से जप्त कर थाना कोतवाली हरदा मे खड़ा किया गया है।

इसके अलावा एक अन्य कार्यवाही में टिमरनी से छिदगाव रोड पर अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच की गई। जांच के दौरान जान डियर ट्रेक्टर द्वारा बिना अभिवहन पास के रेत का अवैध परिवहन पाया गया जिसे चालक सन्तोष पिता डालचनद कौशल निवासी छिदगाव से जप्त कर थाना टिमरनी मे खड़ा किया गया है। उन्होंने बताया कि इन दोनो मामलों मे मध्य प्रदेश गौण खनिज नियमो के तहत कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer