अतिवर्षा की स्थिति में पुल पुलिया व रपटों पर विशेष सावधानी रखें कलेक्टर श्री सिंह ने दिये निर्देश

अतिवर्षा की स्थिति में पुल पुलिया व रपटों पर विशेष सावधानी रखें कलेक्टर श्री सिंह ने दिये निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में आयोजित बाढ़ एवं आपदा प्रबन्धन संबंधी बैठक में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा सड़क विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवर्षा की स्थिति में अपनी-अपनी विभागीय सड़कों के साथ निर्मित किये गये पुल पुलियाओं पर बेरिकेटिंग कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होने एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अतिवर्षा की स्थिति में पुल पुलिया व रपटों पर दोनों ओर होमगार्ड के जवान या चौकीदार तैनात किये जायें ताकि वर्षा के पानी के पुल पुलिया पर से ओवर फ्लो होने की स्थिति में वाहनों व यात्रियों का आवागमन प्रभावी ढंग से रोका जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि ऐसे पुल पुलिया व रपटें चिन्हित किये जायें, जिनसे होकर विद्यार्थी व अन्य बच्चे अपने स्कूल या आंगनवाड़ी जाते है। वर्षा अधिक होने पर इन पुल पुलियाओं पर विशेष सावधानी रखी जाए। उन्होने कहा कि यदि किसी स्कूल के आस पास पुल पुलिया है,तो आसपास के स्कूलों से बच्चों को छोड़ने से पहले शिक्षक पुल पुलिया रपटे जाकर देख लें, यदि वर्षा का पानी रपटे या पुलिया पर है तो बच्चों को स्कूल से न छोड़ें। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को इस संबंध में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला और खण्ड स्तर पर बनाये गये आपदा नियंत्रण कक्ष को चौबीसों घंटे क्रियाशील रखने के लिये कहा। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि वर्षा के इस मौसम में अपने मैदानी अमले को मुख्यालय पर ही रहने के लिये पाबंद करें ताकि बाढ़ व प्राकृतिक आपदा की स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ ये कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहें।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer