कलेक्टर श्री सिंह ने हंडिया का दौरा किया, नाली निर्माण के दिये निर्देश हंडिया के पंचायत सचिव को निलंबित करने के दिये निर्देश

कलेक्टर श्री सिंह ने हंडिया का दौरा किया, नाली निर्माण के दिये निर्देश . हंडिया के पंचायत सचिव को निलंबित करने के दिये निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह मंगलवार सुबह अचानक हंडिया पहुँचे और हंडिया ग्राम के विभिन्न वार्डों का पैदल भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान श्री सिंह ने हंडिया के फकीर मोहल्ले, नयापुरा, पेड़ी घाट क्षेत्र में भी गये और वहां कीचड़ व बरसात का पानी सीसी रोड़ पर एकत्र होने पर नाराजगी प्रगट की।

उन्होने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बलवान सिंह मवासे को निर्देश दिये कि गांव में सीसी रोड़ के साथ नाली निर्माण कराया जाए ताकि सड़कों पर वर्षा का पानी व कीचड़ एकत्र न हो सके। कलेक्टर श्री सिंह ने पंचायत सचिव को निलंबित करने तथा सीईओ जनपद के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भ्रमण के दौरान दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर अनुपस्थित पटवारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने मुल्ला दो प्याजा की मजार तथा पागल बाबा आश्रम के आसपास साफ-सफाई व सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश भी दिये ताकि पर्यटक यहां आकर कुछ समय रूक सकें।

उन्होने हंडिया में नर्मदा तट पर स्थित घाट के आसपास बेरिकेटिंग कराने के निर्देश होम गार्ड के जिला कमाण्डर श्री मयंक जैन को दिये। घाट पर कोई भी नगर सैनिक तैनात न पाये जाने पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी प्रगट की। उन्होने हंडिया की आंगनवाड़ी परिसर में साफ-सफाई कराकर पेबर ब्लॉक लगाने के निर्देश जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer