रद्दी से भरा से आयशर ट्रक चरखेड़ा पुलिया के पास पलटा क्रेन की मदद से नीचे दबे हए दो व्यक्तियों को निकाला

रद्दी से भरा से आयशर ट्रक चरखेड़ा पुलिया के पास पलटा क्रेन की मदद से नीचे दबे हए दो व्यक्तियों को निकाला

हरदा / रद्दी से भरा से आयशर ट्रक चरखेड़ा पुलिया के पास पलटा क्रेन की मदद से नीचे दबे हए दो व्यक्तियों को निकाला टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा मैडम ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 10 बजे ट्रक क्रमांक MP 08 GA 4024 चारखेड़ा के रेपटे पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रक में तीन लोग सवाल थे। कंडक्टर दीपक लोवंशी व मनीष ड्राइवर सहित तीन लोग थे सिवनीमालवा के हैं, आईसर में रद्दी से भरा हुआ था  सिवनी मालवा से इंदौर ले जा रहे थे इसी बीच चारखेड़ा के पास यह हादसा हो गया। टिमरनी पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मुआयना किया गया, पाया गया कि दो लोग आईसर ट्रक में दबे हुए हैं,

पुलिस द्वारा तीव्रता से कार्यवाही करते हुए क्रेन मशीन बुलाई गई तथा बड़ी मकस्त के बाद दबे हुए दोनों व्यक्ति को बाहर निकल गया। दबे हुए व्यक्ति में दीपक लोवंशी के हाथ में गंभीर रूप से चोट आने पर उसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर उसका इलाज जा रही है। जानकारी के अनुसार बताया गया कि ड्राइवर मौके से फरार है।

इस दौरान टिमरनी थाना प्रभारी संजय चौकसे, हरदा थाना यातायात प्रभारी संदीप सुनेश मौके पर स्टाफ के साथ उपस्थित रहा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer