कृषि उपज मंडी को बंद रखने का कोई निर्देश या आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया है। कृषि उपज मण्डियों में क्रय विक्रय व्यवस्था चालू रहेगी
हरदा / हरदा पुलिस द्वारा 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर कार्यालय को कृषि उपज मंडी बंद रखने के संबंध में पत्र लिखा गया है।
यह शासकीय पत्र व्यवहार की एक सामान्य प्रक्रिया है। उल्लेखनीय है कि, उक्त पत्र के आधार पर कृषि उपज मंडी को बंद रखने का कोई निर्देश या आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया है। जिले की समस्त कृषि उपज मंडियाँ शासन के निर्देशों के पालन में कृषि उपज विक्रय हेतु निर्धारित दिवसों में संचालित रहेंगी।