पुलिस ने 4 लाख रूपये की एम.डी. ड्रग्स के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने 4 लाख रूपये की एम.डी. ड्रग्स के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

हरदा / गत दिनों हरदा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों से एम.डी. ड्रग्स के अवैध व्यापार के संबंध में सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने सभी थानों को एम.डी. ड्रग्स के विरूद्ध कार्यवाही के लिये निर्देशित किया था। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस टीम को एम.डी. ड्रग्स तस्करी के संबंध में सूचना मिलने पर सरस्वती स्कूल के आगे नहर वाली रोड़ पर घेराबंदी कर तीन आरोपियों समीर यादव पिता अविनाश यादव निवासी बारह बंगला हरदा, प्रदीप शर्मा पिता राधेश्याम शर्मा निवासी गोकुल धाम कॉलोनी हरदा व बृजेश उर्फ बबलू पिता कैलाशचन्द्र शर्मा पिता वृंदावन कॉलोनी हरदा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की तलाशी के दौरान आरोपी समीर यादव के कब्जे से 6 ग्राम, बृजेश उर्फ बबलू शर्मा के कब्जे से 7 ग्राम व प्रदीप शर्मा के कब्जे से 6 ग्राम एम.डी. ड्रग्स बरामद की गई। इस प्रकार तीनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 4 लाख रूपये की कुल 19 ग्राम एम.डी. ड्रग्स जप्त की गई। कार्यवाही पर थाना हरदा में अपराध क्रमांक 156/24 धारा 8/22 एनपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुलिस एमडी के स्त्रोत तक पहुँचने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer