जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर व एसपी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं प्रकरण की जांच कर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये

जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर व एसपी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं प्रकरण की जांच कर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये

हरदा / शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को नागरिकों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सुनी जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में ग्राम मोहनपुर निवासी आवेदक अनुपम व महेश ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि खेत में जाने वाले रास्ते पर किसानों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया है, जिससे किसानों को कृषि यंत्र लाने ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार हरदा को प्रकरण की जांच कर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये।

रमाबाई पति महेश निवासी वार्ड क्रमांक 27 हरदा ने जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसे अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, जिस पर उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को प्रकरण की जांच कर पात्रता अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। ग्राम उड़ा निवासी संतोष मेहरा ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसका खेत उड़ा में स्थित है तथा खेत में जाने के लिये 15 फीट का निस्तारी रास्ता उसके पूर्वजों के समय से है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जो रास्ता बनाया गया है वह काफी ऊँचा है, जिससे मुझे मेरे खेत में कृषि उपकरण ले जाने में काफी समस्या आ रही है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को प्रकरण की जांच कर समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer