मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैरागढ़ में घटना स्थल का जायजा लिया मृतक के घर पहुँचकर शोक संवेदनाएं प्रकट की

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैरागढ़ में घटना स्थल का जायजा लिया मृतक के घर पहुँचकर शोक संवेदनाएं प्रकट की

हरदा / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री के दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान संभाग आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग श्री पवन कुमार शर्मा ने दुर्घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने घटना की जांच के लिये गठित उच्च स्तरीय समिति में शामिल अधिकारियों को घटना की विस्तृत जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने के लिये कहा ताकि दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।

मृतक प्रियांशु के परिजनों को हर संभव मदद के लिये किया आश्वस्त

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने मंगलवार को हुई दुर्घटना में मृतक प्रियांशु प्रजापति के घर पहुँच कर उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की तथा उन्हें हर संभव मदद के लिये आश्वस्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, प्रमुख सचिव गृह श्री संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री जयदीप प्रसाद, संभागायुक्त नर्मदापुरम डॉ. पवन कुमार शर्मा, आयुक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्री सुदाम पी खाड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री इरशाद वली, हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer