जिले के सभी धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर वहां के ध्वनि विस्तारक यंत्रों की तीव्रता का स्तर देखें डी.जे. संचालकों द्वारा 2 से अधिक स्पीकर का प्रयोग न किया जाए
धार्मिक स्थलों पर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन कराएं
हरदा/ अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के तहसीलदारों व थाना प्रभारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि आगामी 1 सप्ताह में जिले के सभी धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर वहां के ध्वनि विस्तारक यंत्रों की तीव्रता का स्तर देखें तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों व शासन के निर्देशों के अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों की तीव्रता सेट करायें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अपर कलेक्टर डॉ. गौड़ा ने बैठक में निर्देश दिये कि डी.जे. संचालकों द्वारा 2 से अधिक स्पीकर का प्रयोग न किया जाए, यह सुनिश्चित करें।