किसानों के खेतों से पानी की मोटर चोरी करने वाले 3 आरोपीयों को पुलिस ने धर दबोचा, 2 अन्य अब भी फरार
हरदा / सिराली थाना क्षेत्र में लगातार किसानों के खेतों से मोटर चोरी की वारदाते हो रही थी, जिसको लेकर पुलिस ने बुधवार को किसानों के खेतों से पानी की मोटर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को धर दबोचा है तो वहीं 2 अन्य आरोपी फरार है। सिराली थाने में 2 किसानों ने अमित मांगुल्ले (मडीसेल) आमासेल एवं उदय सिंह रामपुरा ने अपने खेत से मोटर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जबकि अन्य किसानों ने भी मोटर चोरी होने को लेकर थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर बुधवार को सिराली के बस स्टैंड के पास 3 युवक चोरी की मोटर बेचने की फिराक में घूम रहे है। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपी शुभम पिता पूनम कहार 21 वर्ष, महेश पिता पूनम कहार 18 वर्ष निवासी रोलगांव, एवं नेमीचंद पिता पूनमचंद कीर 28 वर्ष निवासी कालकुंड को पकड़ा जिनके पास से एक पानी की मोटर जप्त की गई, जब कागजात के संबंध मे पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपीयो द्वारा कोई जानकारी नही दी गई, पुलिस द्वारा 3 आरोपीयों को थाना लाकर पूछताछ की गई, पूछताछ पर उक्त मोटर के संबंध में दिनांक 22.12.23 को ग्राम मडीसेल से अपने अन्य 02 साथी शांतिलाल यादव एवं अक्षांश योगी के साथ मिलकर चोरी करना बताया तीनो ही आरोपियो से पूछताछ किये जाने पर 04 अन्य मोटर अलग अलग दिनांक एवं स्थान से चोरी करना स्वीकार किया, वहीं बरामद की गई 5 मोटरों की कीमत करीब 152000/ रुपए बताई जा रही है।